नयी दिल्ली: देश में प्राकृतिक गैस की कीमत में अगले साल 16 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है. हालांकि, उसके बाद इसमें सुधार आएगा लेकिन मौजूदा वर्ष के मूल्य स्तर को कम-से-कम 2020 तक पाना मुश्किल है.अमेरिकी परामर्श कंपनी डी गॉयलर एंड मैकनाउटन (डी एंड एम) की रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है. रिपोर्ट ओएनजीसी तथा रिलायंस इंडस्टरीज के बीच केजी बेसिन में गैस भंडार को लेकर हुये विवाद पर तैयार की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें