गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 105.92 अंक चढ़ा

मुंबई : शेयर बाजारों मेंसाेमवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 105.92 अंकों की तेजी के साथ 25150.35 पर और निफ्टी 39.60 अंकों की तेजी के साथ 7650.05केस्तर पर बंद हुआ. इससे पहले बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 9:57 AM
an image

मुंबई : शेयर बाजारों मेंसाेमवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 105.92 अंकों की तेजी के साथ 25150.35 पर और निफ्टी 39.60 अंकों की तेजी के साथ 7650.05केस्तर पर बंद हुआ. इससे पहले बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 176 अंक फिसलकर 25,000 और निफ्टी 59.40 अंक टूटकर 7,600 के स्तर से नीचे आ गया था.हालांकि कारोबारी दिन चढ़ते-चढ़ते बाजार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ने की कोशिश कीऔर सेंसेक्स ने 1 बजे तक बढ़त बना ली.

दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 25,137.89 पर कारोबार करते देखा गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 39.55 अंकों की बढ़त के साथ 7,650.00केस्तरपर कारोबारकरतेदिखाई दिया. वस्तु एवं सेवा कर विधेयक संबंधी चिंता और अन्य एशियाई बाजारों में नरमी के रुझान से बाजार का रुख प्रभावित हुआ. इसके अलावा आज दिन में जारी होने वाले नवंबर के थोक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों के मद्देनजर भी बाजार सतर्क रहा. सेंसेक्स 176.70 अंक या 0.70 प्रतिशत टूटकर 24,867.73 पर आ गया था. इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक, निफ्टी भी 7,600 के नीचे चला आया और 59.40 अंक या 0.78 प्रतिशत गिरकर 7,551.05 पर आ गया.

इससे पहले शुक्रवार को शेयरबाजार में गिरावट का रुखरहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 207.89 अंकों की गिरावट के साथ 25,044.43 पर और निफ्टी 72.85 अंकों की गिरावट के साथ 7,610.45 पर बंद हुआ था. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,316.14 के ऊपरी और 24,930.43 के निचले स्तर को छुआ. वहीं, दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,703.05 के ऊपरी और 7,575.30 के निचले स्तर को छुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version