नयी दिल्ली: उत्पादन लागत में हुई बढोतरी की भरपाई के लिए निसान, रेनो और स्कोडा जैसी वाहन कंपनियों ने जनवरी, 2016 से अपने विभिन्न माडलों की कीमतों में 50,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की है. तीन कंपनियों के वाहन जनवरी से तीन प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे. निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने बयान में कहा, ‘‘कीमतों में बढोतरी उत्पादन लागत में हुई वृद्धि की भरपाई के लिए की जा रही है. कीमतों में संशोधन से नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकेगा और इससे कंपनी को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने में मदद मिलेगी.’
संबंधित खबर
और खबरें