जनधन को छोड़ अन्य बैंक खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री जन-धन योजना को छोड़कर अन्य प्रकार के बैंक खाते खुलवाने के लिए पैन कार्ड अब अनिवार्य हो जायेगा. राजस्व सचिव ने पैन कार्ड की अनिवार्यता के बारे में जानकारी देते हुए कहा किपचास हजार रुपये से अधिक के होटल बिल के भुगतान या विदेश यात्रा के टिकट की खरीद के लिये […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:12 PM
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री जन-धन योजना को छोड़कर अन्य प्रकार के बैंक खाते खुलवाने के लिए पैन कार्ड अब अनिवार्य हो जायेगा. राजस्व सचिव ने पैन कार्ड की अनिवार्यता के बारे में जानकारी देते हुए कहा किपचास हजार रुपये से अधिक के होटल बिल के भुगतान या विदेश यात्रा के टिकट की खरीद के लिये एक जनवरी से पैन का उल्लेख अनिवार्य हो जायेंगे.
इससे पहले अरुण जेटली ने कहा कि कालाधन पर रोक लगाने के उद्देश्य सरकार एक नियम बनाने जा रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में कहा कि सरकार शीघ्र ही एक अधिसूचना जारी करने जा रही है जिसके तहत दो लाख रुपये से अधिक का नकद में लेनदेन करने वालों के लिए पैन नंबर देना अनिवार्य होगा.’ जेटली अनुदान की अनुपूरक मांगों पर सदन में हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.