नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि महत्वकांक्षी जीएसटी का क्रियान्वयन निश्चित रुप से 2016 में मुमकिन है. इस मुद्दे पर सहयोग करने के लिये वह निरंतर कांग्रेस के संपर्क में है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि संसद के अगले सत्र में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक आगे बढेगा.” जेटली ने कहा, ‘‘आखिर, यह विधेयक वह (कांग्रेस) ही लाये हैं. राजनीतिक कारणों से उन्होंने अपना रुख बदला लेकिन अनिश्चित काल तक वह ऐसा नहीं करेंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं लगातार उनके संपर्क में हूं और मेरा इरादा यह प्रयास जारी रखने का है.
संबंधित खबर
और खबरें