नयी दिल्ली : अमेरिका के नेवार्क हवाई अड्डे पर आज एयर इंडिया के एक विमान में कैटरिंग वैन ने टक्कर मार दी. विमान मुंबई से यहां आया था. एयर इंडिया सूत्रों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब कैटरिंग वैन को विमान बोइंग 777 के पास लाया जा रहा था. स्थानीय इंजीनियर विमान को हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं.
उन्होंने बताया कि उडान के यात्रियों की संख्या तत्काल उपलब्ध नहीं है और उन्हें एयर इंडिया की न्यूयार्क उडान में जगह दी जा रही है.बुधवार शाम को दुबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान पर सवार 171 यात्री उस वक्त बाल-बाल बच गए जब विमान धीरे-धीरे चल रहा था तभी रनवे पर एक कुत्ता दिखाई पड़ा. इसके बाद पायलट को राजासांसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान को रोकने पर मजबूर होना पड़ा.
चूहा होने के कारण रूका एयर इंडिया का विमान
एक अन्य घटना में लंदन जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में यात्रियों के चूहा देखने के बाद पायलट को हवाई अड्डे पर उडान को रोकना पडा, जिससे एयरलाइन को शर्मसार होना पडा. एयर इंडिया ने हालांकि कहा कि चूहे की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एयर इंडिया 131 उडान को यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लौटना पडा और उसके इंजीनियर घटना की जांच कर रहे हैं. वहां खडे एक विमान को यात्रियों को लंदन ले जाने के लिए उपलब्ध कराया गया और उडान छह घंटे के विलंब के बाद रवाना हुई.
अहमदाबाद से मुंबई होकर लंदन जाने वाली उड़ान को मुंबई से 12 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरनी थी लेकिन उड़ान भरने से पहले ही विमान को वापस बुलाया गया क्योंकि यात्रियों ने केबिन के आस-पास चूहे को भागते हुए देखा. एयर इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘मुंबई से लंदन जाने वाली एआई 131 उड़ान को चूहा दिखाई पडने के संदेह में लौटना पडा.’ एयर इंडिया ने कहा, ‘यद्यपि चूहे की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वापस बुलाया गया. हमारी इंजीनियरिंग टीम घटना की जांच कर रही है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड