सेंसेक्स 34 अंक चढ़ा, निफ्टी 6,981 पर बंद

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार कोमामूली तेजी के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 34.29 अंकचढ़कर 22,986.12 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.60 अंकों की बढ़त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 9:35 AM
an image

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार कोमामूली तेजी के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 34.29 अंकचढ़कर 22,986.12 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.60 अंकों की बढ़त के साथ 6,980.95केस्तरपर बंद हुआ.

सेंसेक्स सुबह 139.27 अंकचढ़कर 23091.10 पर खुला. वहीं निफ्टी 47.30 अंकों की बढ़त के साथ 7023.65 पर खुला. इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में गुरुवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 849.34 अंक की गिरावट आयी, हालांकि 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक आखिरकार 807.07 अंक (या 3.40 फीसदी) की गिरावट के साथ 22,951.83 पर बंद हुआथा.

उधर, निफ्टी में भी गुरुवार को कारोबार के दौरान 248.70 अंक की गिरावट आयी. 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी दिन के अंत में 239.35 अंक (या 3.33 फीसदी) की गिरावट के साथ 6,976.35 पर बंद हुआ. वैसे, कारोबार के दौरान सूचकांक ने 7,208.65 दिन का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि दिन का निम्नतम स्तर 6,959.95 रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version