पीएनबी ने विजय माल्या की कंपनी को जानबूझकर गलती करने वाला बताया
नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विजय माल्या की अगुवाई वाली यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स (यूबीएचएल) को जानबूझकर चूक करने वाला यानी ‘विलफुल डिफॉल्टर’ घोषित किया है. कंपनी ने कहा है कि वह इस फैसले को चुनौती देने के लिए अपने वकीलों से विचार विमर्श कर रही है. यूबीएचएल ने बंबई शेयर बाजार को […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 1:40 PM
नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विजय माल्या की अगुवाई वाली यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स (यूबीएचएल) को जानबूझकर चूक करने वाला यानी ‘विलफुल डिफॉल्टर’ घोषित किया है. कंपनी ने कहा है कि वह इस फैसले को चुनौती देने के लिए अपने वकीलों से विचार विमर्श कर रही है. यूबीएचएल ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि पीएनबी ने 11 फरवरी को भेजे पत्र के जरिये उसे ‘विलफुल डिफॉल्टर’ घोषित किया है. कंपनी ने कहा कि उसे यह पत्र सोमवार को मिला है.
अन्य बैंकों में आईडीबीआई बैंक को एयरलाइन से 800 करोड रुपये, बैंक आफ इंडिया को 650 करोड़ रुपये, बैंक आफ बडौदा को 550 करोड रुपये तथा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया को 410 करोड रुपये वसूलने है. इसी तरह यूको बैंक को 320 करोड रुपये, कारपोरेशन बैंक को 310 करोड़ रुपये, स्टेट बैंक आफ मैसूर को 150 करोड़ रुपये, इंडियन ओवरसीज बैंक को 140 करोड़ रुपये, फेडरल बैंक को 90 करोड़ रुपये, पंजाब एंड सिंध बैंक को 60 करोड़ रुपये तथा एक्सिस बैंक को 50 करोड रुपये की वसूली करनी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.