नयी दिल्ली: सरकार देश की सबसे बडी बिजली कंपनी एनटीपीसी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी कल बेचगी. प्रस्तावित बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 122 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और इससे सरकार को 5,029 करोड रुपये मिलने की उम्मीद है.यह हिस्सेदारी बिक्री दो दिन में होगी. संस्थागत बोलीदाता कल शेयर खरीद सकेंगे. खुदरा निवेशक 24 फरवरी को बोली लगा सकेंगे. उनके लिए 20 प्रतिशत शेयर रखे गये् हैं.
संबंधित खबर
और खबरें