माल्या मामला: सीबीआई ने कहा, गलती से जारी हुआ नोटिस
नयी दिल्ली : उद्योगपति विजय माल्या के मामले में सीबीआई ने अपनी गलती मान ली है. सीबीआई ने आंतरिक जांच के बाद पाया है किडिटेंशन नोटिस गलती से जारी हुआ था.सीबीआई ने बयान जारी कर कहा कि विजय माल्या को हिरासत में लेने को लेकर सीबीआई की तरफ से जारी किया गया आदेश निचले स्तर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 4:13 PM
नयी दिल्ली : उद्योगपति विजय माल्या के मामले में सीबीआई ने अपनी गलती मान ली है. सीबीआई ने आंतरिक जांच के बाद पाया है किडिटेंशन नोटिस गलती से जारी हुआ था.सीबीआई ने बयान जारी कर कहा कि विजय माल्या को हिरासत में लेने को लेकर सीबीआई की तरफ से जारी किया गया आदेश निचले स्तर के अधिकारी की त्रुटि थी.दूसरी तरफ ईडी ने विजय माल्या को समन भेजा है. ईमेल के जरिये भेजे नोटिस में माल्या को 18 मार्च तक पेश होने की बात कही गयी है. इस बीच आज ईडी ने किंगफिशर एयरलाइन्स के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी से पूछताछ की है. माल्या के लुकआउट नोटिस में आये बदलाव को लेकर सीबीआई ने अपने विभाग में आंतरिक जांच शुरू कर दी है.
सीबीआई ने लुकआउट नोटिस में हुए बदलाव को लेकर आंतरिक जांच शुरू की
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सीबीआई ने माल्या को जारी लुकआउट नोटिस में बदलाव किया था. सीबीआई द्वारा जारी पहले लुकआउट नोटिस में विदेश जाने पर गिरफ्तारी की बात कही गयी थी लेकिन बाद में लुक आउट नोटिस में बदलाव किया गया और यह कहा गया कि माल्या विदेश जा सकते है सिर्फ उन्हें अपने विदेश दौरे की जानकारी देनी होगी. सीबीआई के लुकआउट नोटिस में हुए बदलाव को लेकर काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी. आज सीबीआई ने इस मामले को लेकर अपने विभाग की आंतरिक जांच शुरू कर दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.