लंदन : टर्नअराउंड एक्सपर्ट कंपनी ग्रेबुल कैपिटल ने टाटा स्टील के यूके लॉन्ग प्रोडक्ट प्लांट को खरीद लिया है. इस डील के लिए टाटा स्टील यूके ने केपीएमजी को सलाहाकार नियुक्त किया है. कंपनी ने आज इस बात की घोषणा करते हुए कहा कियह डील, यूके के रेग्युलेटर से मंजूरी मिलने के बाद ही पूरी होगी.
संबंधित खबर
और खबरें