माल्या को अमेरिकी ब्रियूरी कंपनी से मिला 1.7 करोड रुपये का वेतन पैकेज

लंदन/वशिंगटन: संकटग्रस्त शराब कारोबारी विजय माल्या को अपनी अमेरिकी ब्रियूरी कंपनी से पिछले साल 1.7 करोड रुपये से अधिक का वेतन पैकेज मिला. कंपनी फिलहाल धन के लिए संघर्ष कर रही है और माल्या को बैंकों ने चूककर्ता नोटिस जारी किया है.... कैलिफोर्निया की कंपनी मेंडोसिनो ब्रियूइंग कंपनी इंक ने माल्या को 2015 में जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 11:07 PM
an image

लंदन/वशिंगटन: संकटग्रस्त शराब कारोबारी विजय माल्या को अपनी अमेरिकी ब्रियूरी कंपनी से पिछले साल 1.7 करोड रुपये से अधिक का वेतन पैकेज मिला. कंपनी फिलहाल धन के लिए संघर्ष कर रही है और माल्या को बैंकों ने चूककर्ता नोटिस जारी किया है.

कैलिफोर्निया की कंपनी मेंडोसिनो ब्रियूइंग कंपनी इंक ने माल्या को 2015 में जो कुल भुगतान किया उनमें से आधा उन्हें बीयर ब्रांड के प्रचार के लिए दिया गया था.माल्या कंपनी के निदेशक मंडल के चेयरमैन हैं जिसके पास विभिन्न देशों में किंगफिशर प्रीमियम लेजर बनाने और वितरण का लाइसेंस है. इसके अलावा कई तरह के क्राफ्ट बीयर ब्रांड का उत्पादन और बिक्री करती है.

माल्या के नेतृत्व वाले यूबी समूह की होल्डिंग कंपनी यूनाइटेड ब्रियूरीज होल्डिंग्स लिमिटेड :यूबीएचएल: अप्रत्यक्ष तौर पर मेंडोसिनो ब्रियूइंग कंपनी की बहुलांश हिस्सेदार है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version