मुंबई :दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बीएसई का सेंसेक्स आज फिर 207 अंक टूट गया. इस गिरावट के बाद सेंसेक्स 25,230 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 59 अंकों की गिरावट के साथ 7747 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गयी.सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार आज उछलकर खुला और शुरुआती कारोबार में बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 226 अंक चढ़कर 25663 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी 63 अंकों की तेजी के साथ 7,869 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी अच्दी तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 78 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 93 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. सोमवार को कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के कारण सेंसेक्स में 170 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें