बाजार का दिन का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स तीन दिनों की गिरावट के बाद आज संभल गया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 148 अंक चढ़ गया है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स इस बढ़त के साथ 25,249 अंक पर पहुंच गया है. हालांकि सोमवार और मंगलवार को भी सेंसेक्स बढत के साथ खुला था. लेकिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स अपनी बढ़त करकरार नहीं रख पाया और अंत में तीनों की दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है. इस बढ़त के साथ 7,741 अंक पर पहुंच गया.
मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. दोनों ही शेयरों में करीब आधे फीसदी की बढ़त देखने को मिलर रहा है. रुपया की बात करें तो रुपया डालर के मुकाबले छह पैसे टूटकर 66.61 पर पहुंच गया है. आयातकों की ओर से डालर की मांग बरकरार रहने के बीच रुपया आज के शुरुआती कारोबार में छह पैसे टूटा है.
रुपया कल अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में 13 पैसे गिरकर 66.55 पर बंद हुआ था. कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की ओर से डालर की मांग बरकरार रहने और विदेशी बाजारे में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डालर में तेजी से रुपये में गिरावट आई. इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार के दौरान 125.76 अंक या 0.50 प्रतिशत गिरकर 25,227.49 पर चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.