163 अंक चढ़ कर बंद हुआ सेंसेक्स, बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 12.75 प्रतिशत टूटे

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 163 अंक चढ़ कर 25653 अंक पर, जबकि निफ्टी 45 अंक चढ़ कर 7890 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज जहां 0.64 प्रतिशत की मजबूती आयी, वहीं निफ्टी में 0.59 प्रतिशत की मजबूती आयी. आज एफएमसीजी शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा, वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 10:41 AM
feature

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 163 अंक चढ़ कर 25653 अंक पर, जबकि निफ्टी 45 अंक चढ़ कर 7890 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज जहां 0.64 प्रतिशत की मजबूती आयी, वहीं निफ्टी में 0.59 प्रतिशत की मजबूती आयी. आज एफएमसीजी शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा, वहीं बैंक ऑफ बड़ौदाकाशेयर टाॅप लूजर बना. इसके शेयर 12.75 प्रतिशत टूट कर बंद हुए.


बाजार का सुबह का हाल

मुंबई : कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में तेजी देखी गयी. सेंसेक्स आज 193 अंक चढ़कर 25,790 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 51 अंक उछलकर 7,900 अंक पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में डा रेड्डीज और आईसीआईसीआई के शेयरों मे सबसे ज्यादा तेजी देखी गयी है. आइसीआइसीआई और डा रेड्डीज के शेयर चार प्रतिशत तक चढ़े.

आज का दिन का कारोबार

बुधवार की गिरावट के बाद गुरुवार काे भारतीय शेयर बाजार में पाॅजिटिव रुख देखने को मिला. सुबह सेंसेक्स ने 100 अंक की उछाल के साथ शुरुआत की तो निफ्टी 7850 के पार चला गया. बाद में सेंसेक्स 127 अंक की उछाल पर तो निफ्टी 7880 अंक के पार कारोबार करने लगा. भारतीय शेयर बाजार में यह बढ़त वैश्विक शेयर बाजार में कमजोर संकेतों के बावजूद देखने को मिल रही है.

आज बाजार में मिडकैप व स्मॉल कैप शेयरों मेें अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. मेनसेंटो, ग्रीनप्ले व आइसीआइसीआइ बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर में आज शुरुआती सत्र में उछाल दिखा. इनके शेयर में क्रमश: छह प्रतिशत, पांच प्रतिशत व तीन प्रतिशत की वृद्धि आयी.

सुबह के सवा दस बजे सेंसेक्स 135 अंक की उछाल के साथ 25732 अंक पर था. बाजार में यह मजबूती आधे प्रतिशत से अधिक की है. वहीं, निफ्टी 39 अंक चढ़ कर 7887 अंक पर कारोबार कर रहा था. आज निफ्टी पर आइसीआइसीआइ बैंक, अडानी पोर्ट, एशियन पेंट, टाटा मोटर डीवीआर व पॉवर ग्रिड जैसी कंपनियां टॉप परफॉर्मर बनीं. इनके शेयरों में दो से ढाई प्रतिशत की मजबूती दिख रही है. वहीं, हिंदुस्तानयूनिलीवर, जी लिमिटेड, टाटा स्टील, ग्रासिम, अरविंदो फार्म लिमिटेड के शेयर में कमजोरी दिख रही है. इनके शेयर तिहाई प्रतिशत से एक प्रतिशत तक कमजोर हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version