फेस्टिव सीजन में इकॉनोमी को बूस्ट करने की तैयारी: गौरतलब है कि, सरकार एडवांस सैलरी और पेंशन देकर फेस्टिव सीजन में इकॉनोमी को बूस्ट (Economy Boost) करने की तैयारी कर रही है. केरल और महाराष्ट्र में एडवासं सैलरी देने का कारण है कि इन दोनों राज्यों में अगस्त और सितंबर महीने में ओणम और गणपति उत्सव है. इस कारण सरकार ने इस दोनों राज्यों से पहल की है.
सरकार के इस फैसले से रक्षा, डाक विभाग, दूरसंचार समेत कई और विभागों के कर्मचारियों को फायदा होगा. इसके बाद अगले चरण में बंगाल, यूपी, बिहार और झारखंड के लिए भी ऐसे आदेश जारी किए जा सकते हैं. इन राज्यों के केन्द्रीय कर्मचारियों को भी सरकार आने वाले समय में तोहफा दे सकती है.
Also Read: रेलवे की बढ़ी रफ्तार, समय से पहले पहुंच रही हैं ट्रेनें, 90 की जगह 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई चाल
फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत: एक तरह केन्द्र सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को एडवांस सैलरी दे रही है तो वहीं, दूसरी तरफ फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ किया गया है. खबर यह भी है कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 (Fit India Freedom Run 2.0) का शुभारंभ किया है. कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर तक हर सप्ताह 75 जिलों और हर जिले के 75 गांवों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने सभी से स्वस्थ भारत का संकल्प लेने की अपील की है.
Also Read: Aadhaar Card News: अब इस नियम से बनेगा आधार कार्ड, UIDAI ने किया नियमों में बदलाव, जानिए क्या करना होगा आपको
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.