मुंबई : बाजार नियामक सेबी द्वारा पी-नोट को लेकर कड़े दिशानिर्देश जारी करने के बाद शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन कमजोर रुख बना रहा. उतार-चढ़ाव भरे बाजार में विदेशी एवं घरेलू निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 98 अंक गिरकर 25,301.90 अंक रह गया. इसके अलावा अमेरिका फेडरल रिजर्व की अप्रैल में हुई बैठक का ब्यौरा जारी होने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 67.50 रुपये प्रति डालर के स्तर पर आने से भी बाजार का रुख गिरावट में रहा. फैडरेल रिजर्व के ब्यौरे में जून माह में ब्याज दरों में वृद्धि का संकेत दिया गया है. इससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 187.67 अंक यानी 0.73 प्रतिशत और निफ्टी में 65.20 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट रही. बाजार नियामक सेबी ने कल पी-नोट्स से जुड़े दिशानिर्देशों कोकड़ा कर दिया. आमतौर पर विवादों में रहने वाले इस विदेशी निवेश साधन का प्रयोग करने वाले सभी अंतिम प्रयोगकर्ताओं के लिए भारत के मनी लांड्रिंग कानून का पालन करना अनिवार्य बना दिया. इसे जारी करने वालों से इसके किसी भी संदिग्ध उल्लंघन के बारे में तत्काल सूचना देने को कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें