टोक्यो : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में नए बडे डीजल वाहनों के पंजीकरण पर प्रतिबंध को कम कर आंकते हुए कहा कि यहअस्थायीचरण है और भारत इतना बडा बाजार है कि इसका वाहन कंपनियों पर कोई विपरीत असर नहीं होगा. जेटली कल यहां निवेशकों को आकर्षित करने के लिए छह दिन की यात्रा पर आए हैं और वह कल सुजुकी मोटर के अध्यक्ष ओसामु सुजुकी से मिलेंगे.उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारतीय वाहन क्षेत्र बेहद सुकूनदेह स्थिति में है.
संबंधित खबर
और खबरें