न्यूयार्क: अपनी मेहनत के बल पर उद्यम क्षेत्र में नई उंचाईयों को छूने वाली अमेरिका की 60 सबसे धनी और सफल महिलाओंं की फोर्ब्स-सूची में दो भारतीय मूल की हैं जो नवोन्मेष और नयी खोज के बल पर आगे बढ़ी हैं. भारत में जन्मी नीरजा सेठी का नाम सूची में 16वें स्थान पर है. नीरजा सेठी ने पति भारत देसाई के साथ मिलकर आईटी सलाहकार एवं आउटसोर्सिंग कंपनी ‘सिंटेल’ की शुरुआत की.
संबंधित खबर
और खबरें