बाजार का दिन का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कल की गिरावट के बाद आज 100 अंक से अधिक चढ़कर खुला और शुरुआती कारोबार में 136 अंक की बढ़त के साथ 26,662 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 8,170 अंक पर पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर शुरुआती कारोबार में 50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार स्मॉलकैप के शेयरों में 68 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 201 अंक लुढक कर 26,525.46 अंक पर बंद हुआ.
बैंक आफ जापान के और प्रोत्साहन नहीं देने तथा फेडरल रिजर्व द्वारा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिये वृद्धि के अनुमान को कम किये जाने से वैश्विक स्तर पर हुई बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर भी पडा. ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने या बने रहने को लेकर होने वाले जनमत संग्रह को लेकर बाजार में 400 अंकों में उतार-चढाव देखा गया.
तीस शेयरों वाला सूचकांक गुरुवार को गिरावट के साथ खुला और एक समय 26,314.91 अंक के निम्न स्तर तक चला गया.हालांकि कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों की लिवाली से गिरावट पर अंकुश लगा और यह 200.88 अंक या 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,525.46 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,100 के नीचे पहुंय गया था लेकिन अंत में थोडा सुधार आया और यह 65.85 अंक या 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,140.75 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.