नयी दिल्ली : आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने, जिनका तीन साल का कार्यकाल अगले नौ सप्ताह में खत्म हो जाएगा, आज कहा कि केंद्रीय बैंक के प्रमुख का कार्यकाल लंबा होना चाहिए. वैश्विक स्तर पर जो चलन है उसे भारत में भी अपनाया जाना चाहिए. राजन ने अर्थव्यवस्था और बैंकों में एनपीए के विभिन्न आयामों के संबंध में संसद की वित्त संबंधी स्थायी समिति के समक्ष अपनी बात रखी. सूत्रों के अनुसार उनसे सदस्यों ने पूछा कि आरबीआई गवर्नर का कार्यकाल कितना होना चाहिए. सूत्रों ने कहा कि आरबीआई गवर्नर का कहना था कि तीन साल कार्यकाल छोटा है.
संबंधित खबर
और खबरें