नयी दिल्ली: बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन तथा मजबूत पेट्रोकेमिकल आय के चलते रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड (आरआईएल0 का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 18.1 प्रतिशत बढ़ा और अपेक्षाओं से अधिक रहा. आलोच्य तिमाही में कंपनी का रिफाइनिंग मार्जिन आठ साल में सबसे उंचा रहा.कंपनी ने एक बयान में कहा है कि अप्रैल जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 18.1 प्रतिशत बढ़कर 7113 करोड़ रुपये रहा जो कि गत वर्ष समान तिमाही में 6,024 करोड़ रुपये रहा था. आलोच्य तिमाही में कंपनी का प्रति शेयर मुनाफा 24.1 रुपये रहा.
संबंधित खबर
और खबरें