नयी दिल्ली: वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ चार गुना बढकर 741.97 करोड रुपयेरहा. बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 189.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. बैंक ने नियामकीय जानकारी में बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय बढकर 5,120.03 करोड रुपयेहो गई जो एक वर्ष पहले इसी अवधि में 4,583.86 करोड रुपये रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें