चेन्नई: दक्षिण के फिल्मों के महानायक रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कबाली’ आज देश भर में रिलीज हुई और उनको दिवानगी की हद तक चाहने वालों ने नाचते-गाते हुए सिनेमाघरों का रूख किया. भोर में ही सिनेमाघरों का रूख करने वाले कई प्रशंसकों ने रजनीकांत के बडे कटआउट पर हजारों लीटर दूध चढ़ाया. यह देश और विदेश के करीब 5,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. निर्देशक पा रंजीत की इस फिल्म के कुछ विशेष शो आज सुबह भी चलाए गए. फिल्म तमिलनाडु के एक हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई. भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया और सिंगापुर में भी यह फिल्म रिलीज हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें