PM मोदी की अध्‍यक्षता में आज नीति आयोग की बैठक, 15 वर्षीय विजन डाक्युमेंट होगा तैयार

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में गुरुवार को नीति आयोग की एक अहम बैठक होने वाली है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग में 15 वर्षीय विजन डॉक्युमेंट को सही प्रारूप देंगे. पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में देश के चौतरफा विकास के लिए नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 9:16 AM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में गुरुवार को नीति आयोग की एक अहम बैठक होने वाली है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग में 15 वर्षीय विजन डॉक्युमेंट को सही प्रारूप देंगे. पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में देश के चौतरफा विकास के लिए नीति आयोग के विजन डॉक्यूमेंट को ठोस आकार दिया जाएगा. नीति आयोग को 2030 तक के लिये 15 वर्षीय विजन पत्र तैयार करने को कहा गया है जो कि संयुक्त राष्ट्र के सतत् विकास लक्ष्य की अवधि के साथ समाप्त होगा.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘बैठक में प्रधानमंत्री को आयोग इस संदर्भ में अब तक की प्रगति के बारे में बताएगा. प्रधानमंत्री नीति आयोग के अध्यक्ष होने के नाते बैठक में नीति आयोग द्वारा देश की आर्थिक स्थिति और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी दी जाएगी.’ विजन डॉक्युमेंट के अलावा बैठक में गरीबी उन्मूलन पर गठित टास्क फोर्स भी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में भविष्य के विकास पर गठित कार्यबल की भी रिपोर्ट सौंपी जायेगी. इन दोनों समूहों को नीति आयोग की पिछले साल फरवरी में हुई पहली बैठक में गठित किया गया था.

अधिकारी ने कहा कि कल होने वाली बैठक नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की दिशा में शुरुआत हो सकती है. संचालन परिषद की बैठक में विजन डॉक्युमेंट्स पर चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली संचालन परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य पदेन सदस्य शामिल होते हैं. इनमें केंद्रीय गृहमंत्री, वित्तमंत्री, रेल मंत्री और कृषि मंत्री शामिल होते हैं. नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया और अन्य सदस्य भी बैठक में उपस्थित होंगे.

नीति आयोग को यूजीसी तथा एआईसीटीई के पुनर्गठन के लिये रूपरेखा तैयार करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. फिलहाल आयोग भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) को पुनर्गठित करने पर काम कर रहा है. आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता वाली समिति एमसीआई के पुनर्गठन पर काम कर रहा है. निकाय द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा के खराब नियमन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. आज की बैठक में इस मामले पर भी चर्चा की संभावना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version