नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयकपर केंद्र सरकार अबऐतिहासिक मोड़ पर पहुंच गयी लगती है.बुधवार को जीएसटी एक बार फिरराज्यसभा मेंचर्चा के लिए रखा जायेगा. भाजपा नेअपने सभी सांसदोंकोव्हिप जारी कर सबको मौजूद रहने कानिर्देशदिया है. इस बिल के पास होने से टैक्स की संरचना में एक बड़ा बदलाव होगा. केंद्र सरकार भी इस विधेयक को पास करने की हर संभव कोशिश कर रही है. सभी राज्यों से चर्चा के बाद इस बिल पर एक आम सहमति बनी थी.हालांकिकांग्रेस इस बिल में कुछ संसोधन चाहती थी.
संबंधित खबर
और खबरें