नयी दिल्ली : आज शुक्रवार को जारी आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का सबब बन सकती है. औद्योगिक उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज हुई है. उधर सरकारी बैंकों के नतीजे सामने आये है. पहली तिमाही में एसबीआई के मुनाफे में 78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 600 करोड़ का घाटा हुआ है. जुलाई महीने में देश की निर्यात में 6.8 प्रतिशत की गिरावट हुई है. हालांकि व्यापार घाटा जुलाई में घटकर 7.76 अरब डालर रहा है. एक साल पहले इसी माह में यह 13 अरब डालर था.सरकारी बैंकों के एनपीए में इजाफा हुआ है. वहीं ताजा आंकड़ें में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के खराब आंकड़े सामने आये है.
संबंधित खबर
और खबरें