नयी दिल्ली : इटली की लक्जरी मोटरसाइकिल कंपनी डुकाती ने आज अपनी नई दुपहिया बाइक मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो पेश की. इसकी दिल्ली के शोरुम में कीमत 17.44 लाख रुपये है. डुकाती के इस श्रेणी के मल्टीस्ट्राडा 1200 और 1200 एस मॉडल पहले से ही बाजार में हैं. कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक रवि अवालुर ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो को बाजार में उतारने का यह सही समय है.’
संबंधित खबर
और खबरें