नयी दिल्ली: देश के यात्री वाहन बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया शीर्ष पर बनी हुई है. जुलाई बाजार में सबसे लोकप्रिय रहे 10 में से सात मॉडल इसीके हैं जिनमें इसकी स्पोट्स यूनिटिलिटी विटारा ब्रेजा भी शामिल है जिसे हाल ही में पेश किया गया था. वाहन कंपनियों के मंच सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी नवीनतम आंकडों के अनुसार शीर्ष दस यात्री वाहनों में पहले स्थान पर मारुति की ऑल्टो है जिसकी जुलाई में 19,844 इकाइयां बिकी हैं जबकि पिछले साल इसकी 22,212 इकाइयां बिकी थीं.
संबंधित खबर
और खबरें