नयी दिल्ली : बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये अधिक का कर्ज नहीं चुकाने के आरोप में भगोड़ा घोषित किंगफिशर ग्रुप के मालिक विजय माल्या ने कहा है कि वह भारत आने को तैयार हैं, लेकिन भारत सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है. विजय माल्या के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में यह बात बतायी है. माल्या के वकील ने कहा है कि चूंकि सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है, इसलिए वे भारत नहीं लौट सकते. विजय माल्या अभी ब्रिटेन में रह रहे हैं. विजय माल्या के वकील ने कोर्ट में पेशी से छूट की अर्जी लगायी है. अदालत ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है. पटियाला हाउस कोर्ट में चार अक्तूबर को इस मामले की सुनवाई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें