मुंबई : दिनभर के उतार चढाव के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज संभल गया है. सुबह के कारोबार में गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स में दिनभर उथल पुथल रहा. कारोबार के अंतिम सत्र में लिवाली से सेंसेक्स को बल मिला. रिजर्व बैंक की ओर से अक्तूबर में रेपो रेट कम करने की संभावना से भी धारणा मजबूत हुई. अंतिम सत्र की लिवाली से सेंसेक्स 19 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 28,372 के अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,726 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. मिडकैप के शेयर जहां 173 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए, वहीं स्मॉलकैप के शेयरों में 152 अंकों की तेजी दर्ज की गई.
संबंधित खबर
और खबरें