नयी दिल्ली : सब्जियों के साथ अन्य खाद्य वस्तुओं के दामों में कमी से सितंबर माह में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 3.57 प्रतिशत पर आ गई है. अगस्त में यह 3.74 प्रश्तिात पर थी. सिंबर, 2015 में थोक मुद्रास्फीति शून्य से 4.59 प्रतिशत नीचे थी. खाद्य वस्तुओं के दामों में कमी से थोक मुद्रास्फीति नीचे आई है. माह के दौरान सब्जियों की मुद्रास्फीति शून्य से 10.91 प्रतिशत नीचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें