अमेजन इंडिया का सेल शुरू, स्मार्टफोन से लेकर बेबी पउडर तक में मिल रही है छूट

नयी दिल्ली: त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए अमेजन इंडिया ने आज से सेल की शुरूआत की है. अपनी दूसरी सेल में कंपनी ने स्मार्टफोन, टेलिविजन, फ्रिज, होम अप्लायंसेज और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स जैसे महंगे उत्पादों (प्रोडक्ट) पर आकर्षक छूट दी है. यह सेल 20 अक्टूबर तक चलेगा. इस सेल में कंपनी ने स्मार्टफोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 10:47 AM
feature

नयी दिल्ली: त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए अमेजन इंडिया ने आज से सेल की शुरूआत की है. अपनी दूसरी सेल में कंपनी ने स्मार्टफोन, टेलिविजन, फ्रिज, होम अप्लायंसेज और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स जैसे महंगे उत्पादों (प्रोडक्ट) पर आकर्षक छूट दी है. यह सेल 20 अक्टूबर तक चलेगा. इस सेल में कंपनी ने स्मार्टफोन में छूट दी है जो ग्राहकों को लुभा रही है. सेल में छोटी चीजों को भी रखा गया है.

अपनी दूसरी फेस्टिव सेल में अमेजन ने टॉप ब्रैंड्स और सेलर्स को जानकारी दी है कि इस बार महंगे आइटम्स की ज्यादा से ज्यादा बिक्री करना उसका लक्ष्‍य है. कंपनी को उम्मीद है कि दूसरी सेल्स के दौरान उपभोक्ताओं की संख्या समान्य दिनों की तुलना में तीन गुना होगी.

त्योहारी सीजन में फ्लिपकार्ट और अमेजन के बीच जंग चल रही है. हाल में ही फ्लिपकार्ट ने अमेजन पर तंज कसते हुए कहा था कि उसने पिछली सेल्स में चूरन, हींग और रोजाना के इस्तेमाल वाले अन्य प्रॉडक्ट्स’ बेचकर बड़े आंकड़े लोगों के सामने रखे हैं. इसका जवाब देते हुए अमेजन ने कहा था कि ऐसे छोटे आइटम्स की बिक्री बढ़ने से पता चलता है कि उपभोक्ता रोजाना के इस्तेमाल वाले उत्पाद खरीदने के लिए भी उनकी साइट का लाभ भरपूर ले रहे हैं. ग्राहक केवल बड़ी डील्स से ही आकर्षित नहीं हो रहे बल्कि उनकी रुची छोटी चीजों में भी है.

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल इस महीने की शुरुआत में समाप्त हुई थी, जिसमे कंपनी ने रिकॉर्ड सेल्स का दावा किया था. फ्लिपकार्ट की माने तो उसने 1.55 करोड़ यूनिट्स की बिक्री की, जबकि अमेजन ने 1.5 करोड़ यूनिट्स बेचने का दावा किया. फ्लिपकार्ट ने पांच दिन तक चली सेल में 25 लाख स्मार्टफोन बेचने का भी दावा किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version