नोटबंदी : एलआइसी ने प्रीमियम भुगतान का समय बढ़ाया

मुंबई : जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने आज पालिसीधारकों के लिए नवीकरण प्रीमियम भुगतान का समय बढ़ा दिया है. बड़े नोटाें पर प्रतिबंध की वजह से लोगाें के समक्ष आ रही दिक्कतोें के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘पालिसीधारकों को किसी तरह की परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 10:49 PM
an image

मुंबई : जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने आज पालिसीधारकों के लिए नवीकरण प्रीमियम भुगतान का समय बढ़ा दिया है. बड़े नोटाें पर प्रतिबंध की वजह से लोगाें के समक्ष आ रही दिक्कतोें के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘पालिसीधारकों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए तथा नवीकरण प्रीमियम के भुगतान को एलआइसी ने कुछ रियायतें देने की घोषणा की है.”

कंपनी ने कहा कि यह सुविधा उन पालिसियां पर दी जायेगी जिनमें ग्रेस की अवधि 9 नवंबर से 30 नवंबर तक है, अब उनका भुगतान बिना किसी जुर्माने के 30 नवंबर तक किया जा सकेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version