नयी दिल्ली : अगर आप कार लेने का मन बना रहे हैं और आपकी पसंदीदा कंपनी हुंडई है तो कुछ दिनों के लिए आप अपना प्लान पोस्टपोंड कर दीजिए. इस त्योहारी सीजन दो शानदार गाड़ी लांच करने के बाद हुंडई 2017 में दो नये कार लांच करने की तैयारी में है. दोनों ही गाड़ियां ऐसी है जिसका ग्राहक बेसब्री से इंतजार करेंगे. पहली कार है Grand i10 और दूसरी है next-gen Verna. हुंडई की इन दोनों कार खूब बिकी है. इस कार में नये फीचर्स और लुक के साथ कई ऐसी चीजें होंगी जिसका आपको इंतजार करना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें