टाटा मोटर्स ने अक्षय कुमार को बनाया ब्रांड अंबेस्डर

नयी दिल्ली : प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने बालीवुड स्टार अक्षय कुमार को अपनी वाणिज्यिक वाहनों की व्यावसायिक इकाई का ब्रांड अंबेस्डर बनाया है. कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘भारतीय सिनेमा के ‘वास्तविक खिलाड़ी’ टाटा मोटर्स की जनवरी 2017 में आने वाले वाणिज्यिक वाहनों की नयी पेशकश में अपनी भूमिका निभायेंगे.’ टाटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 3:58 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने बालीवुड स्टार अक्षय कुमार को अपनी वाणिज्यिक वाहनों की व्यावसायिक इकाई का ब्रांड अंबेस्डर बनाया है. कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘भारतीय सिनेमा के ‘वास्तविक खिलाड़ी’ टाटा मोटर्स की जनवरी 2017 में आने वाले वाणिज्यिक वाहनों की नयी पेशकश में अपनी भूमिका निभायेंगे.’ टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों के साथ अक्षय कुमार का गठबंधन जनवरी 2017 के पहले सप्ताह से शुरू होगा जब वह इसके लिये मल्टी-मीडिया अभियान शुरू करेंगे.

उत्पाद और निदान के साथ-साथ वह टाटा मोटर्स द्वारा विपणन क्षेत्र में होने वाले नवीन प्रयासों और ग्राहक संतुष्टि प्रयासों में भी सक्रिय भागीदारी निभायेंगे. अक्षय कुमार के साथ समझौते पर टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक, वाणिज्यिक वाहन व्यावसायिक इकाई के रविन्द्र पिशोरडी ने कहा, ‘आज हम ऐसे श्रोताओं से रुबरु हैं जो कि महत्वकांक्षी, आगे बढ़ने वाले और भारत की धड़कन को परिभाषित करते हैं और अक्षय कुमार इन श्रोताओं की नब्ज को अच्छी तरह समझते हैं.’

अक्षय कुमार ने टाटा मोटर्स के साथ अपने गठजोड़ पर कहा, ‘टाटा ब्रांड ऐसा ब्रांड है जिसके साथ हम बड़े हुये हैं और अब इसके साथ जुड़ना काफी सम्मान की बात है. भारत में ट्रकों के बारे में टाटा से बेहतर और कोई नहीं जानता है, इससे बेहतर ब्रांड और कोई नहीं हो सकता है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version