चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कल या किसी दूसरे दिन जब भी देश को संबोधित करते हैं तो लोगों की अपेक्षा है कि वह धन निकासी पर सभी प्रकार की पाबंदी हटाये जाने की स्पष्ट तौर पर घोषणा करेंगे.” वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी के कारण खड़ी हुई परेशानियां आज शाम तक समाप्त हो जानी चाहिये क्योंकि प्रधानमंत्री ने 30 दिसंबर तक समय मांगा था.
उन्होंने रेखांकित किया कि प्रधानमंत्री ने हाल में एक रैली में कहा था कि नोटबंदी के जरिये हमने एक झटके में आतंकवाद, मानक तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी तथा माफिया को समाप्त कर दिया, ऐसे में हम उम्मीद करेंगे कि ये लक्ष्य आज हासिल कर लिये जायेंगे. चिदंबरम ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि सोमवार दो जनवरी 2017 से आठ नवंबर 2016 को धन निकासी पर जोर भी प्रतिबंध लगाया गया था, उसे हटा लिया जायेगा और लोग अपने बैंक खातों से धन निकाल सकेंगे.”
पी चिदंबरम ने कहा कि रिजर्व बैंक को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक में पिछले 20 साल में बिल जालान, वाई वी रेड्डी, डी सुब्बाराव तथा रघुराम राजन जैसे दिग्गज गवर्नर रहे लेकिन किसी के मन में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये नोटबंदी का विचार नहीं आया. उन्होंने आठ नवंबर को आरबीआइ की बैठक का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग की.
चिदंबरम ने सरकार के नोटबंदी के लाभ के इस दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘‘पिछले 50 दिनों की घटनाओं से यह साबित हो गया है कि हम सही हैं. अब नये 2,000 रंपये के नोट के रूप में कालाधन पकड़ा गया है.” उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये के नये नोट में रिश्वत दिये गये और लिये गये और ऐसी कोई गारंटी नहीं है कि कालाधन आगे सृजित नहीं होगा या रिश्वत नहीं मांगी जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.