एनएसई का निफ्टी भी 37 अंक की बढ़ोतरी के साथ 8,273 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. जहां मिडकैप के शेयरों में 63 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी ओर स्मॉलकैप के शेयर 68 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सोमवार को सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 33 अंक की गिरावट के साथ 26,726.55 अंक पर बंद हुआ था. दिसंबर तिमाही के वित्तीय परिणामों के जारी होने का सिलसिला इस सप्ताह शुरू होने वाला है. उससे पहले निवेशकों के सतर्क के साथ चल रहे हैं. बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गयी है.
सेंसेक्स कारोबार के दौरान 26,860.81 से 26,701.18 अंक के दायरे में रहा और अंत में 32.68 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,726.55 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स पिछले कारोबार में 119.01 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था.इसी प्रकार निफ्टी भी 7.75 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,236.05 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.