नयी दिल्ली: राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढावा देने के लिए नीति आयोग ने उनसे दस दिन में डिजिटल लेनदेन पर आंकडे मांगे हैं. इससे राज्यों को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए गए कदमों के आधार पर रैंकिंग दी जा सकेगी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘नीति आयोग जल्द राज्यों को डिजिटल लेनदेन के आधार पर रैंकिंग देगा. आयोग ने राज्यों से डिजिटल लेनदेन पर 10 दिन में आंकड़े देने को कहा है.’ नोटबंदी के बाद सरकार ने डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन के लिए कई कदम उठाए हैं. सरकार ने पिछले महीने नकदी रहित लेनदेन को प्रोत्साहन के लिए दैनिक, साप्ताकि तथा मेगा पुरस्कारों की घोषणा की थी .
संबंधित खबर
और खबरें