दो साल के अंदर ब्रिटेन को यूरोपीय यूनियन से होना होगा बाहर : थेरिजा मे

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरिजा मे ने कहा कि अगले दो साल के भीतर ब्रिटेन यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होगा. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटेन को किसी बड़े नुकसान से बचाने के लिए ब्रेग्जिट के समझौते का क्रियान्वयन चरणबद्ध होगा. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि भारत जैसे देशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 11:23 AM
an image

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरिजा मे ने कहा कि अगले दो साल के भीतर ब्रिटेन यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होगा. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटेन को किसी बड़े नुकसान से बचाने के लिए ब्रेग्जिट के समझौते का क्रियान्वयन चरणबद्ध होगा. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि भारत जैसे देशों के साथ नए व्यापार समझौतों पर बातचीत चल रही है. अपने बहुप्रतीक्षित भाषण में टेरीजा ने यह भी कहा कि ब्रिटिश संसद के दोनों सदन ब्रेक्जिट से जुड़े किसी भी आखिरी समझौते पर मतदान करेंगे.

ब्रिटिश सांसदों की ओर से यह दबाव रहा है कि ईयू से ब्रिटेन के अलग होने में मामले में उनकी अधिक भूमिका होनी चाहिए. थेरिजा ने ब्रेक्जिट के लिए वार्ता के 12 लक्ष्यों को सामने रखा, जिनमें कहा गया है कि ब्रिटेन ईयू के साथ नये सिरे से मुक्त व्यापार समझौते के लिए आगे बढ़ेगा. वह लैंकास्टर हाउस में ब्रेग्जिट पर वरिष्ठ अधिकारियों और दुनिया भर के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त वाईके सिन्हा भी उपस्थित थे.

अपने 40 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं. जो प्रस्ताव मैं रख रही हूं, उसका मतलब एकल बाजार की सदस्यता नहीं हो सकता. इन सभी इरादों और प्रस्तावों का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि यूरोपीय संघ को छोड़ा जाये. यही वजह है कि जनमत संग्रह के दौरान दोनों पक्षों ने स्पष्ट किया कि मतदान का मतलब एकल बाजार को छोड़ना होगा. उन्होंने कहा कि हम एक व्यापक विश्व में जाना चाहते हैं, पूरी दुनिया में व्यापार करना चाहते हैं. चीन, ब्राजील और खाड़ी देशों ने पहले ही हमारे साथ व्यापार समझौते की इच्छा जता चुके हैं.

थेरिजा ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत जैसे देशों के साथ भविष्य के व्यापार को लेकर बातचीत की शुरुआत कर दी है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि ब्रिटेन अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के लिए पीछे की नहीं, बल्कि बिल्कुल आगे की कतार में है. थेरिजा मे के 12 लक्ष्यों में कई पहलुओं को शामिल किया गया है, जिनमें अपने कानूनों पर नियंत्रण होना, संघ को मजबूत करना, आयरलैंड के साथ साझा यात्रा क्षेत्र, आव्रजन पर नियंत्रण, ब्रिटेन में यूरोपीय संघ के निवासियों और ब्रिटिश नागरिकों के अधिकार सुनिश्चित कराना, कामगारों के अधिकारों की रक्षा करना, यूरोपीय बाजारों के साथ मुक्त व्यापार और दूसरे देशों के साथ नए व्यापार समझौते की बात शामिल हैं.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इसकी पुष्टि कर सकती हूं कि सरकार अंतिम समझौते के अमल में आने से पहले उसे संसद के दोनों सदनों में मतदान के लिए पेश करेगी. उन्होंने कहा कि यह व्यापक तौर पर और अनिवार्य रूप से ब्रिटेन के राष्ट्रीय हित में है कि यूरोपीय संघ को सफल होना चाहिए. ब्रिटेन में पिछले साल 23 जून को हुए जनमत संग्रह में 51.9 फीसदी लोगों ने यूरोपीय संघ से अपने देश के अलग होने के पक्ष में मतदान किया था. थेरिजा मे ने कहा कि ब्रिटिश जनता ने बेहतर भविष्य के लिए छह महीने पहले मतदान किया था और यह फैसला सिर्फ यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए नहीं था, बल्कि व्यापक विश्व को स्वीकार करने के लिए था.

उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि ब्रेग्जिट के परिणामस्वरूप ब्रिटेन को पहले से अधिक निष्पक्ष, सुरक्षित, एकजुट और बहिर्मुखी होना चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह वादा किया कि ब्रेक्जिट के बाद पूरी कोशिश होगी कि एकल बाजार तक पहुंच को बढ़ावा मिले. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यूरोपीय संघ के साथ नयी और बराबरी वाली साझेदारी का आह्वान किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version