नयी दिल्ली : एयरटेल के बाद अब आइडिया सेल्युलर ने भी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को अपनी मुफ्त प्रचार पेशकश को 90 दिन से आगे बढ़ाने के लिए ट्राई की मंजूरी को दूरसंचार विवाद निपटान अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) में चुनौती दी है.... सूत्रों ने बताया कि आइडिया की रिलायंस जियो की पेशकश को […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 5:36 PM
नयी दिल्ली : एयरटेल के बाद अब आइडिया सेल्युलर ने भी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को अपनी मुफ्त प्रचार पेशकश को 90 दिन से आगे बढ़ाने के लिए ट्राई की मंजूरी को दूरसंचार विवाद निपटान अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) में चुनौती दी है.
सूत्रों ने बताया कि आइडिया की रिलायंस जियो की पेशकश को रद्द करने की अपील की याचिका की टीडीसैट द्वारा सुनवाई भारती एयरटेल की अपील के साथ ही एक फरवरी को होगी. जियो ने शुरुआत में चार सितंबर से मुफ्त वॉयस और डेटा प्लान की घोषणा की थी. इसे पिछले महीने बढ़ाकर 31 मार्च, 2017 कर दिया गया. मौजूदा ऑपरेटरों ने इसकी कड़ी आलोचना की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.