फिलहाल, रिलायंस जियो इंफोकॉम की ओर से ग्राहकों को जो फ्री डाटा और वॉयस कॉल्स की सुविधा दी जा रही है, उसकी समय सीमा 31 मार्च तक की ही है. उसके बाद भी उन्हें तीन महीनों तक फ्री वॉयस कॉल्स के साथ मामूली दरों पर इंटरनेट डाटा सेवाओं को इस्तेमाल करने का मौका दिया सकता है.
रिलायंस जियो इंफोकॉम के सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, जियो एक नये टैरिफ प्लान पर काम कर रहा है, जो 30 जून तक वैध होगा. इस प्लान के तहत पहले के फ्री ऑफर्स से उलट नये ऑफर में डेटा के लिए करीब 100 रुपये चार्ज किया जायेगा और वॉयस सर्विस फ्री होगी. जियो के मौजूदा ऑफर पर दूसरी दूरसंचार कंपनियों ने सवाल उठाये हैं. एक सूत्र ने बताया कि आखिर हमें कमाई तो शुरू करनी ही होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.