चीन और अमेरिका के बीच हो सकता है कोई बड़ा व्यापारिक युद्ध, अलीबाबा के जैक मा ने किया आगाह

बीजिंग : ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने कहा है कि अगर अमेरिका और चीन के बीच विवादों का उपयुक्त तरीके से समाधान नहीं किया गया, तो ट्रंप प्रशासन के अंतर्गत बड़े व्यापार युद्ध की आशंका है. उन्होंने कहा कि चीन का आर्थिक परिदृश्य उम्मीद के मुकाबले कहीं अधिक कडा होगा जिसका कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2017 4:36 PM
an image

बीजिंग : ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने कहा है कि अगर अमेरिका और चीन के बीच विवादों का उपयुक्त तरीके से समाधान नहीं किया गया, तो ट्रंप प्रशासन के अंतर्गत बड़े व्यापार युद्ध की आशंका है. उन्होंने कहा कि चीन का आर्थिक परिदृश्य उम्मीद के मुकाबले कहीं अधिक कडा होगा जिसका कारण चीनी अर्थव्यवस्था में निरंतर नरमी है.

जनरल एसोसिएशन ऑफ झेजिआंग इंटरप्रेन्योर की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए जैक मा ने कहा कि अगले तीन से पांच साल में उम्मीद के मुकाबले आर्थिक स्थिति अधिक कठिन होगी. उन्होंने चीनी अर्थव्यवस्था में 6.7 फीसदी की वृद्धि का जिक्र किया. यह दो दशक में सबसे कम वृद्धि दर है. उन्होंने कहा कि यह स्वभाविक है कि चीन की तीव्र आर्थिक वृद्धि दर पिछले तीन दशक में तीव्र रही है और यह हमेश बनी नहीं रह सकती और अब जोर वृद्धि की गुणवत्ता पर स्थानांरित हो गया है.

चीन-अमेरिका संबंधों के परिदृश्य के बारे में जैक मा ने कहा कि आशावादी रुख के बावजूद दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार परिदृश्य में विवाद रहेगा. उन्होंने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रपं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अगर विवादों का समाधान उपयुक्त तरीके से नहीं किया गया, तो दोनों देशों के बीच बड़ा व्यापार युद्ध छिड़ सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version