नयी दिल्ली : सेवा कर विभाग शराब कारोबारी विजय माल्या की ठप किंगफिशर एयरलाइंस के कॉरपोरेट जेट की 15-16 मार्च को नीलामी करेगा.विभाग को एयरलाइन से 535 करोड रुपये के बकाये की वसूली करनी है. मुंबई में विभाग ने कॉरपोरेट जेट एयरबस की नीलामी के लिए वैश्विक निविदा निकाली है. यह विमान मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खडा है.
संबंधित खबर
और खबरें