बजट को ध्यान से सुन रहा है बाजार

मुंबई : बुधवार को संसद में 11 बजे से वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किये जा रहे बजट को बाजार ध्यान से सुन रहा है. इस दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू है. संसद में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने के साथ ही बीएसई का प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ 27688 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 11:35 AM
feature

मुंबई : बुधवार को संसद में 11 बजे से वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किये जा रहे बजट को बाजार ध्यान से सुन रहा है. इस दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू है. संसद में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने के साथ ही बीएसई का प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ 27688 अंक पर पहुंच गया था. हालांकि, कारोबार की शुरुआत में बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 27,717 के साथ खुला था, जो मंगलवार को बाजार बंद होने के समय से करीब 0.25 फीसदी की बढ़त है.

कारोबार के आरंभ में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 61 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 27,717 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 8580 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारती इंफ्राटेल, एसबीआई, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई, एचडीएफसी, मारुति-सुजुकी और बीएचईएल 2.2-0.75 फीसदी तक बढ़े थे. हालांकि, दिग्गज शेयरों में आइडिया सेल्युलर, एचसीएल टेक, इंफोसिस, अरविंदो फार्मा, टीसीएस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक 4.7-0.75 फीसदी तक गिरे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version