नयी दिल्ली: टेलिकॉम कंपनियों की प्रतिद्धंदिता में फायदा ग्राहकों को मिल रहा है. रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन से लेकर एयरटेल तक ने प्लान को सस्सा कर दिया है. इस प्रतिस्पर्धा में बीएसएनएल भी मैदान में कूद चुकी है. कंपनी की ओर से एक के बाद एक नए प्लान पेश किए जा रहे हैं जिनमें असीमित कॉल और मेसेजस के अलावा सस्ता या फ्री मोबाइल डाटा भी ग्रहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. बीएसएनएल के नए ऑफर के तहत रविवार और रात्रि अवधि में की जाने वाली असीमित कॉल्स के लिए कंपनी ग्राहकों से महज 49 रुपये ले रही है.
संबंधित खबर
और खबरें