मुंबई : रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को पेश मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपा रेट बरकरार रखने ने निराश बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब सेंसेक्स 45.25 अंक गिर कर 28,289.92 पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 0.75 अंक सुधर कर 8,769.05 अंक पर बंद हुआ. इस बीच मौद्रिक समीक्षा नीति पेश करने के दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दरअसल मौद्रिक समीक्षा की वजह से बाजार में नरमी तो है, लेकिन नकदी निकासी की सीमा हटने से निचले स्तरों से बाजार में शानदार रिकवरी दिखी है. कारोबार में निफ्टी ने 8715 तक गोता लगाया, तो सेंसेक्स 28149 तक लुढ़क गया था. अब अंत में निफ्टी ने मंगलवार के बंद स्तरों पर बंद हुआ. सेंसेक्स में करीब 50 अंकों की गिरावट आयी.
संबंधित खबर
और खबरें