बेंगलुरू :उद्योगपति अनिल अंबानी आज अलग अंदाज में नजर आयेंगे. अनिल अंबानी आज फ्रेंच लडा़कू विमान राफेल को 14,000 फीट ऊंचाई तक ले जायेंगे. इसके साथ ही रतन टाटा के बाद वे दूसरे उद्योगपति होंगे जिन्होंने लड़ाकू विमान को उडा़ने का गौरव प्राप्त होगा. अंबानी बेंगलुरु में चल रहे अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनी‘ एयरो इंडिया’2017 शो के दौरान आज फ्रांस के लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरेंगे. बेंगलुरू में यहां के येलाहांका स्थित भारतीय वायु सेना के हवाई अड्डे से यह उड़ान भरेंगे. इस उड़ान के दौरान अंबानी एयरफोर्स के लड़ाकू पायलट की ड्रेस में होंगें.
संबंधित खबर
और खबरें