अमेरिका की प्रमुख एयरोस्पेस व रक्षा कंपनियों ने मेक इन इंडिया पहल का समर्थन किया

बेंगलुरु : अमेरिका की प्रमुख एयरोस्पेस व रक्षा कंपनियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूत बनाने तथा भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को और गहरा करने पर जोर दिया. अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) यहां चल रहे एयरो इंडिया 2016 प्रदर्शनी में अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ आयी है. यह भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 7:39 PM
an image

बेंगलुरु : अमेरिका की प्रमुख एयरोस्पेस व रक्षा कंपनियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूत बनाने तथा भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को और गहरा करने पर जोर दिया. अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) यहां चल रहे एयरो इंडिया 2016 प्रदर्शनी में अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ आयी है. यह भारत व अमेरिका के बीच लगातार जारी रक्षा व सुरक्षा भागीदारी को दर्शाता है. परिषद का कहना है कि उसके अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल में अमेरिका की प्रमुख एयरोस्पेस व रक्षा कंपनियों से 20 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

यूएसआईबीसी के कार्यकारी मिशन की अगुवाई लाकहीड मार्टिन के उपाध्यक्ष जार्ज स्टेंडरिज व बोइंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टोम बेल कर रहे हैं. बयान के अनुसार, प्रतिनिधि मंडल में आर्कोनिक, टेलीफोनिक्स, रेथियोन, हनीवेल, हेरिस कारपोरेशन व टेक्स्टरोन सिस्टम्स के प्रतिनिधि शामिल हैं. यहां एक संगोष्ठी में जार्ज स्टेंडरिज ने कहा कि भारत अमेरिकी उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार है. उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया 2017 (प्रधानमंत्री) मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ आह्वान के समर्थन में आगे चर्चा का उत्कृष्ट मंच है. उन्होंने कहा कि हम ज्ञान, कौशल व प्रौद्योगिकी की हिस्सेदारी व साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version