बॉस्टन : जर्मनी में 2008 से 2015 के दौरान बेची गई 26 लाख फॉक्सवैगन कारों की वजह से यूरोप में 1,200 लोगों की समय से पहले मृत्यू हो सकती है. इन कारों को उत्सर्जन मानकों के अनुरुप बनाने के लिये गडबडी की गई है. एक नए अध्ययन में यह दावा करते हुये कहा गया है कि इनसे फैलने वाले प्रदूषण से व्यक्ति अपने जीवन का करीब एक दशक गंवा देगा.
संबंधित खबर
और खबरें